Q41.उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भरने वाली भारत की पहली एयरलाइंस कौन बन गयी है?
Ans-एयर इंडिया

Q42.अंतर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में कौन-सा देश विजेता रहा?
Ans-भारत

Q43.एक दशक में 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज कौन बने हैं?
Ans-विराट कोहली

Q44.भारतीय रेलवे की किस लघु फिल्म को रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans-मधुबनी- द स्टेशन ऑफ कलर

Q45.जल जीवन मिशन की घोषणा किसने किया है?
Ans-प्रधानमंत्री मोदी

Q46.जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 का खिताब किसने जीता है?
Ans-दीपक पुनिया

Q47.हाल ही में विद्या सिन्हा का निधन हुआ है, वह कौन थी?
Ans-अभिनेत्री

Q48.किस राज्य सरकार ने लेमरू वन क्षेत्र को हाथी रिजर्व घोषित किया है?
Ans-छत्तीसगढ़

Q49.किस देश ने शारीरिक विकलांगता विश्व क्षृंखला जीता है?
Ans-भारत

Q50.Shopee कम्पनी के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं?
Ans-क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Click Here For- [PDF] Download for Last 6 Months Current Affairs Gk 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles