Q21.मोटर स्पोर्ट में वर्ल्ड कप जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी?
Ans-ऐश्वर्या पिस्से

Q22.लिसनिंग, लर्निंग एंड लीडिंग नामक पुस्तक किसने लिखी है?
Ans-एम वेंकैया नायडू

Q23.फिजी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-जस्टिस मदन बी लोकूर

Q24.कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में किस खेल को शामिल किया गया है?
Ans-महिला क्रिकेट

Q25.अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग किसने जीती है?
Ans-चेन्नई लायंस

Q26.फ्रेंच सम्मान पाने वाले पहले भारतीय शेफ कौन बने हैं?
Ans-प्रियम चटर्जी

Q27.कांगो गणराज्य में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-घोटू राम मीणा

Q28.श्रीदेवी- गर्ल वुमेन सुपरस्टार नामक पुस्तक किसने लिखी है?
Ans-सत्यार्थ नायक

Q29.रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट 2019 किसने जीता है?
Ans-बियांका एंड्रीस्कु

Q30.देशभक्ति गीत वतन किसने जारी किया है?
Ans-दूरदर्शन

Q31.विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
Ans-वीर चक्र

Q32.किस राज्य के एक मंदिर के ‘प्रसादम’, पलानी के पंचामृत को GI टैग दिया गया है?
Ans-तमिलनाडु

Q33.ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-वीजी सोमानी

Q34.किस राज्य ने वर्ल्ड एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड 2019 जीता है?
Ans-राजस्थान

Q35.एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के एथलीट आयोग में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पी टी उषा

Q36.कलाम पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-के सीवान

Q37.वस्त्र गैलरी का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Ans-नई दिल्ली

Q38.वन क्षेत्र के निवासियों और अनुसूचित जनजातियों को वन अधिकार पट्टा देने वाला दूसरा राज्य कौन-सा बना?
Ans-छत्तीसगढ़

Q39.NIHFW (National Institute of Health and Family Welfare) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-हर्षद पांडुरंग ठाकुर

Q40.स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 का शुभारम्भ किसने किया है?
Ans-गजेंद्र सिंह शेखावत

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles