Daily Current Affairs GK Questions 21 July 2019

Q1.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने विजय ज्योति प्राप्त की है?
Ans-हिमाचल प्रदेश

Q2.गोल्डन बेबी लीग हैंडबुक किसके द्वारा लांच किया गया है?
Ans-किरण रिजिजू

Q3.भारत और चीन के बीच कौन-सा सैन्य अभ्यास आयोजित किया जायेगा?
Ans-हैंड इन हैंड

Q4.इजराइल में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-संजीव कुमार सिंघला

Q5.आनन्दी बेन पटेल किस राज्य की राज्यपाल बनी हैं?
Ans-उत्तर प्रदेश

Q6.बिहार के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-फागू चौहान

Q7.21वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप किसने जीता है?
Ans-भारत

Q8.शिला दीक्षित का निधन हो गया है, वह किस राज्य की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं?
Ans-दिल्ली

Q9.अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का खिताब किसने जीता है?
Ans-अल्जीरिया

Q10.इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट किसने जीता है?
Ans-उत्तर कोरिया

Q11.पनामा में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-उपेंद्र सिंह रावत

Click Here For- Books and Authors in India- General knowledge with questions/answers

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles