Daily Current Affairs GK Questions 20 July 2019

Q1.ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ans-सचिन तेंदुलकर

Q2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-विवेक कुमार

Q3.’कारगिल – द अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वार’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?
Ans-रचना बिष्ट रावत

Q4.ICC ने किस देश की क्रिकेट टीम को निलंबित किया है?
Ans-जिम्बाब्वे

Q5.किसे विश्व एथलेटिक्स में लम्बी और सराहनीय सेवा के लिए IAAF (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन) वेटरन पिन के लिए नामांकित किया गया है?
Ans-P T उषा

Q6.ISSF जूनियर वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
Ans-सरबजोत सिंह

Q7.10वें जागरण फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया?
Ans-नई दिल्ली

Q8.TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अनुसार दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कम्पनी कौन-सी बन गयी है?
Ans-रिलायंस जिओ

Q9.स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम ‘दिक्षारम्भ’ का अनावरण किसके द्वारा किया गया है?
Ans-डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

Q10.यूरोपीय संघ ने किस चिपमेकर कम्पनी पर 271 मिलियन डॉलर का जुर्मना लगाया है?
Ans-क्वालकॉम

Click here For- Fathers of different fields- General knowledge Question answers

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles