Daily Current Affairs General Knowledge Questions Answer 19 January 2019


Q1.लॉरीयस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय पहलवान कौन बन गई है?
Ans-विनेश फोगाट

Q2.नेशनल हुमन राइट्स कमिशन का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-प्रभात सिंह

Q3.कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-लिंगप्पा नारायण स्वामी

Q4.किसे जापान पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है?
Ans-डॉ. रतन लाल

Q5.किस राज्य ने ‘बीजू स्वास्थ्य कल्याण’ योजना की घोषणा की है?
Ans-असम

Q6.गांधीवादी पुनरुत्थान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-प्रयागराज

Q7.किस संगठन ने ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2019 जारी किया है?
Ans-World Economic Forum (WEF)

Q8.आरबीआई ने किस बैंक पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है?
Ans-बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Q9.दूसरा विश्व संतरा महोत्सव कहां शुरू किया गया है?
Ans-नागपुर

Q10.किस शहर में इसरो के UNNATI कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है?
Ans-बेंगलुरु

Click Here for- Top – 50 Economics GK Questions Answer for SSC Exams

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles