Current Affairs General Knowledge Questions Answer 08 February 2019


Q1.एशिया एलपीजी शिखर सम्मेलन 2019 कहां आयोजित किया गया है?
Ans-नई दिल्ली

Q2.स्वच्छ भारत मिशन ने दरवाजा बंद भाग 2 अभियान की शुरुआत कहां की है?
Ans-मुंबई

Q3.फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ द लंदन से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-श्री संजीव चड्ढा

Q4.भारत नेपाल व्यापार संधि के पुनरीक्षण के लिए संयुक्त सचिव स्तर की दूसरी बैठक की शुरुआत कहां हुई?
Ans-पोखरा नेपाल

Q5.T20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी?
Ans-स्मृति मंधाना

Q6.इंडिया साइज परियोजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
Ans-स्मृति ईरानी

Q7.दरवाजा बंद भाग 2 अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
Ans-अमिताभ बच्चन

Q8.किस टीम ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी 2018-19 का खिताब जीता है?
Ans-विदर्भ

Q9.भारत ने किसे अर्जेंटीना में अपने राजदूत के रूप में नियुक्ति किया है?
Ans-दिनेश भाटिया

Q10.सिविल एविएशन सेक्रेटरी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-प्रदीप सिंह खारोला

Q11.किस जगह आयुष के चौथे सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है?
Ans-नई दिल्ली

Q12.हाल ही में परमाणु टेक 2019 सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
Ans-डॉ जितेंद्र सिंह

Click Here For- Goa- General knowledge and current affairs Gk 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles