Daily Current Affairs General Knowledge Questions Answer 07 February 2019


Q1.किस राज्य सरकार ने किसानों को प्रोटीन की समस्या से उभारने के लिए गुलाबी क्रांति की शुरुआत की है?
Ans-महाराष्ट्र

Q2.कौन-सा देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एल पी जी उपभोक्ता बना है?
Ans-भारत

Q3.किस राज्य सरकार ने उद्योगों के लिए 70% स्थानीय लोगों को नौकरी देना अनिवार्य कर दिया है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q4.पीवी सिंधु को किसने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्ति क्या है?
Ans-PNB Metlife

Q5.इंटरनेट पर फर्जी खबरों के मामले में भारत कौन से स्थान पर है?
Ans-पहला

Q6.भारत ने किस देश के साथ कोयला क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-पोलैंड

Q7.इसरो द्वारा लॉन्च किए गए 40 वें संचार उपग्रह का नाम क्या है?
Ans-जीसैट-31

Q8.सेंटर ऑफ इंटरनेशनल मॉडर्न आर्ट पुरस्कार 2019 किसने जीता?
Ans-शशिकांत पाटिल

Q9.किस देश के साथ भारत ने जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-जर्मनी

Q10.डिजिटल सिविलिटी इंडेक्स में भारत कौन से स्थान पर है?
Ans-7

Click Here For- [PDF] Download for Last 6 Months Current Affairs Gk 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles