Daily Current Affairs General Knowledge Questions Answer 09 February 2019


Q1.अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-श्री शैलेश

Q2.मीराबाई चानू ने थाईलैंड में EGAT कप में कौन-सा पदक जीता?
Ans-गोल्ड

Q3.भारत के किस राज्य में सबसे उम्रदराज हाथी ग्रैनी दक्षायिणी का 88 साल की आयु में मृत्यु हो गई है?
Ans-केरल

Q4.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नए सचिव कौन बने?
Ans-प्रदीप सिंह खरोला

Q5.आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 परसेंट से घटाकर कितना परसेंट कर दिया है?
Ans-6.25 %

Q6.किस राज्य की पुलिस ने DigiCop नामक मोबाइल एप लॉन्च किया है?
Ans-तमिलनाडु

Q7.नासा ने किस वर्ष को चौथा सबसे गर्म वर्ष घोषित किया है?
Ans-2018

Q8.गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर स्थिति किस संगठन पर प्रतिबंध लगाया है?
Ans-तहरीक-उल-मुजाहिदीन

Q9.किस बैंक ने डेटा साइंस इनोवेशन अवॉर्ड जीता है?
Ans-यस बैंक

Q10.किस राज्य का बजट ई-विधान मोबाइल ऐप के माध्यम से लांच किया जाएगा?
Ans-हिमाचल प्रदेश

Q11.किस राज्य ने शंकरी जगहों के लिए 16 बाइक एम्बुलेंस लॉन्च की है?
Ans-दिल्ली

Q12.अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
Ans-36

Q13.नवीनतम आंकड़ों के अनुसार किस राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है?
Ans-राजस्थान

Q14.फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-फ्रैंकोइस लेबोर्डे

Click Here For- Hunter Commission- Indian Education Commission 1882

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles