Current Affairs GK in Hindi 06 February 2019


Q1.किस राज्य में इसरो ने गगनयान मिशन के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र स्थापित किया है?
Ans-कर्नाटक

Q2.किस नियम संशोधन के तहत केंद्र सरकार ने महिलाओं को खानों में शाम 7:00 बजे बाद काम करने की अनुमति दे दी है?
Ans-खान अधिनियम-1952

Q3.नासा की हबल दूरबीन ने किस नई आकाशगंगा की खोज की है?
Ans-बेदिन-1

Q4.मूल्य जांच और अनुसंधान इकाई स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा बना?
Ans-केरल

Q5.कॉरपोरेशन बैंक के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पी वी भारती

Q6.वर्ड्स काउंट फेस्टिवल 2019 का आयोजन कहां किया गया?
Ans-पुणे

Q7.वेनेजुएला के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे मान्यता दी गई?
Ans-जुआन गुआडो

Q8.युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सोपान 2019 नामक महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है?
Ans-नई दिल्ली

Q9.किस राज्य ने बाल श्रम मुक्ति के लिए ऑपरेशन स्माइल लॉन्च किया है?
Ans-तेलंगाना

Q10.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
Ans-नितिन गडकरी

Click Here For- Books and Authors in India- General knowledge with questions/answers

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles