Current Affairs General Knowledge Question and Answer 05 February 2019


Q1.किस देश की महिला क्रिकेटर सना मीर 100 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बनी?
Ans-पाकिस्तान

Q2.विश्व का सबसे बड़ा शिल्प मेला सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला कहां आयोजित किया जा रहा है?
Ans-फरीदाबाद

Q3.हाल ही में किसके द्वारा भारत के 25 वें उच्च न्यायालय भवन का उद्घाटन किया गया?
Ans-रंजन गोगोई (अमरावती, आंध्र प्रदेश में)

Q4.प्रो रेसलिंग लीग (PWL-4) का चौथा संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता है?
Ans-हरियाणा हैमर्स

Q5.किस राज्य में आईसीटी अकादमी ब्रिज 2019 सम्मेलन का उद्घाटन किया गया?
Ans-तमिलनाडु

Q6.भारत के पर्यटन क्षेत्र ने 2018 में कितने परसेंट की वृद्धि दर्ज की है?
Ans-19%

Q7.किस देश ने नीलांबर आचार्य को भारत में राजदूत नियुक्त किया है?
Ans-नेपाल

Q8.हाल ही में कौन सा-देश नाटो का 30 वां सदस्य बना?
Ans-मैसिडोनिया

Q9.किस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स की आधार शिला रखी?
Ans-सांबा, जम्मू कश्मीर

Q10.विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-4 फरवरी

Q11.कुंभ मेले पर विशेष डाक टिकट किसके द्वारा जारी किया गया?
Ans-मनोज सिन्हा

Q12.भारत-मोनाको व्यापार मंच का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-नई दिल्ली

Q13.भारत-आसियान युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?
Ans-गुवाहाटी

Q14.किस महिला क्रिकेटर ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है?
Ans-स्मृति मंधाना

 

Click Here For- January Month Current Affairs Gk Questions Answer 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles