Current Affairs General Knowledge Questions Answer 10 February 2019


Q1.किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी?
Ans-अरुणाचल प्रदेश

Q2.लॉ, जस्टिस एंड जुडिशियल पावर-जस्टिस पी एन भगवतीज अप्रोच पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans-मूलचंद शर्मा

Q3.किस राज्य में गुरु पद्मसंभव की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
Ans-ओडिशा

Q4.किस देश के साथ भारत ने 18 जनसेवकों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौता किया है?
Ans-बांग्लादेश

Q5.किस राज्य सरकार ने जीरो फैटलिटी कॉरिडोर लॉन्च किया है?
Ans-दिल्ली

Q6.आरबीआई ने किस बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
Ans-एसबीआई

Q7.किस शहर में दूसरा आसियान-भारत युवा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया?
Ans-गुवाहाटी

Q8.IRDAI ने किस पर 9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है?
Ans-यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी

Q9.जम्मू कश्मीर के तीसरे डिवीजन के रूप में किसे मान्यता दी गई है?
Ans-लद्दाख

Q10.किस राज्य सरकार ने अपने बजट में प्रत्येक दुल्हन को एक तोला सोना देने की घोषणा की है?
Ans-असम

Q11.राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कब मनाया गया?
Ans-8 फरवरी

Q12.एशियाई शेर संरक्षण परियोजना की शुरुआत कहां की गई है?
Ans-गुजरात

Q13.COP के 13 वें सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
Ans-भारत

Click Here For-Important Days in the Year- General knowledge 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles