Uttarakhand- General Knowledge for UKPSC Exam


Q1.राज्य का वह कौन सा शिक्षण संस्थान है जो यूनेस्को की विश्व धरोहर की संभावित श्रेणी में शामिल किया गया है?
Ans-Oak Grove School, Mussoorie

Q2.नंदा राजजात यात्रा पर जारी किए गए डाक टिकट पर क्या प्रदर्शित किया गया है?
Ans-नंदा देवी प्रतिमा का रेखा चित्र

Q3.वर्ष 2014 का गांधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया?
Ans-चंडी प्रसाद भट्ट

Q4.उत्तराखंड में विज्ञान क्षेत्र को समर्पित U-SEC का गठन कब किया गया?
Ans-2005

Q5.SIDCUL का फुल फॉर्म क्या है?
Ans-State Industrial Development Corporation of Uttarakhand Limited (SIDCUL)

Q6.यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर सूची में उत्तराखंड की कितनी चीजों को शामिल किया गया है?
Ans- तीन- (देवी बायोस्फियर पार्क-1988) (फूलों की घाटी-2005) (रम्माण-2009)

Q7.नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कितने जिलों में है?
Ans-नैनीताल, चंपावत

Q8.उत्तराखंड में कार्तिक स्वामी मंदिर कहां है?
Ans-रुद्रप्रयाग, पोखरी मार्ग

Q9.पलेठी का सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
Ans-टिहरी

Q10.बद्रीनाथ मंदिर किस पर्वत पर स्थित है?
Ans-नारायण पर्वत

Q11.बछेंद्री पाल के गांव का नाम क्या है?
Ans-नाकुरी, उत्तरकाशी

Q12.श्री देव सुमन कब शहीद हुए?
Ans-25 जुलाई 1944

Q13.काली कुमाऊं का मुसलीनो किसे कहा जाता है?
Ans-हर्ष देव औली

Q14.उत्तराखंड में आकाशवाणी केंद्र कहाँ-कहाँ है?
Ans-अल्मोड़ा, गोपेश्वर, पौड़ी

Q15.दूण क्या है?
Ans-अनाज मापने का पारम्परिक पैमाना

Q16.अन्नकूट मेला कहां आयोजित किया जाता है?
Ans-केदारनाथ

Q17.उत्तराखंड में राहु का मंदिर कहां है?
Ans-पौड़ी के पैठानी में

Q18.उत्तराखंड में बाघ बट्टी क्या है?
Ans-पारम्परिक खेल

Q19.सिरोबगड़ किस लिए प्रसिद्ध है?
Ans-भूस्खलन क्षेत्र

Q20.लाखामंडल किस नदी के किनारे हैं
Ans-यमुना नदी

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles