Current Affairs General knowledge questions Answer August 2018


Q1.RBS कैनेडियन ओपन गोल्ड खिताब 2018 किसने जीता?
Ans-डस्टिन जॉनसन

Q2.जैव ईंधन नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा बना?
Ans-राजस्थान

Q3.आयुष्मान भारत को लागू करने के लिए सर्व सेवा केंद्र ने किसके साथ समझौता किया है?
Ans-NHA

Q4.MEA (Ministry of External Affairs) का नया सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-विजय ठाकुर

Q5.मॉरीशस के SBM (State Bank of Mauritius) ग्रुप को पूरी तरह काम करने की मंजूरी किसने दी है?
Ans-भारतीय रिजर्व बैंक

Q6.HDFC बोर्ड के निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-दीपक पारेख

Q7.किस राज्य ने ‘मोबाइल तिहार योजना’ शुरू किया है?
Ans-छत्तीसगढ़

Q8.भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन-सी बनी?
Ans-Reliance

Q9.हाल ही में HSBC (Hongkong and Shanghai Banking Corporation) ने किसे भारत में नया सीईओ नियुक्त किया है?
Ans-सुरेंद्र रोशा

Q10.किस देश के वैज्ञानिकों ने मानव कोशिकाओं के नए आकार स्कूटाइट की खोज की है?
Ans-अमेरिका और स्पेन

Q11.कौन-सा देश भारत को तेल सप्लाई करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है?
Ans-ईरान

Q12.किस देश ने भारत को (Strategic Trade Authorisation-1) STA-1 देश का दर्जा दिया है?
Ans-अमेरिका

Q13.राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार 2018 के लिए किसे चुना गया है?
Ans-गोपाल कृष्ण गांधी

Q14.1000 टेस्ट मैच खेलने वाली विश्व की एकमात्र टीम कौन-सी बनी?
Ans-इंग्लैंड

Q15.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी ई-गवर्नेंस इंडेक्स में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
Ans-96

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles