Q21.टेलीहाट मंदिर समूह कहां स्थित है?
Ans-बैजनाथ, बागेश्वर

Q22.ध्यान बद्री मंदिर समूह कहां है?
Ans-उर्गम, चमोली

Q23.प्रबुद्ध भारती पत्रिका का संपादन किसने किया?
Ans- लोहाघाट के मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानन्द द्वारा

Q24.थाप बिरादरी पंचायत किससे संबंधित है?
Ans-जौनसारी

Q25.गांधी जी के नमक सत्याग्रह से प्रेरित होकर देहरादून के किस जलस्रोत से नमक बनाकर नमक कानून को तोड़ा गया?
Ans-देहरादून के खारा खेत

Q26.वर्नीड हट किस बुग्याल का दूसरा नाम है?
Ans-बेदनी बुग्याल

Q27.हेली नेशनल पार्क का नाम बदलकर कॉर्बेट कब किया गया है?
Ans-1957

Q28.उत्तराखंड में सीमांती जनपद का गठन कब हुआ?
Ans-1960- (पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी)

Q29.गढ़वाल राइफल्स का युद्ध घोष क्या है?
Ans-जय बद्री विशाल

Q30.तांबी नृत्य किसके द्वारा किया जाता है?
Ans-जौनसारी

Q31.FRI के प्रवेश द्वार का नाम क्या है?
Ans-ब्रैंडिस गेट

Q32.इंद्रमणि बडौनी की भव्य प्रतिमा कहां है?
Ans-घंटाघर, देहरादून

Q33.नरेंद्रनगर का पुराना नाम क्या था?
Ans-ओडाथली

Q34.द्रोण गिरी पर्वत कहां है?
Ans-चमोली (नीति घाटी)


Uttarakhand general knowledge for all group exam

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles