10 September 2018- Current affairs General knowledge


Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को गुजरात में सरदार पटेल की किस प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे?
Ans- स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

Q2. किस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ ने पहली सर्वभक्षी सार्क प्रजाति की खोज की है?
Ans- कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी

Q3. सरला पुरुष्कार से किस कवि को सम्मानित किया जायेगा?
Ans- सतरूघना पांडव

Q4. किसने नोट परिवर्तन के मापदंडो को बदला है?
Ans- भारतीय रिजर्व बैंक

Q5. आयुष्मान भारत कॉल सेंटर का उद्धघाटन कहाँ किया गया है?
Ans- बेंगलुरु

Q6. किस देश ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियो को वीजा रहित प्रवेश की अनुमति दी है?
Ans- पाकिस्तान

Q7. मान्यता पर चौथे विश्व शिखर सम्मेलन का उद्धघाटन किसने किया?
Ans- प्रकाश जावड़ेकर

Q8. सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन 2018 का ख़िताब किसने जीता है?
Ans- नाओमी ओसाका

Q9. पुरुष युगल वर्ग में यूएस ओपन 2018 का ख़िताब किसने जीता?
Ans- माइक ब्रियान और जैक साँक

Q10. तिहरी कूद के एथलीट अरपिंदर सिंह ने कांटिनेंटल कप में कौन सा पदक जीतकर भारतीय खेलों में इतिहास रच दिया?
Ans- कांस्य पदक


Daily Current affairs General knowledge 9 September 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles