Q161.गांधीजी की दांडी यात्रा में किस उत्तराखंडी ने प्रतिभाग किया?
Ans-ज्योतिराम कांडपाल, भैरव दत्त जोशी और गोरखा वीर खड़क बहादुर

Q162.उद्योग मंदिर आश्रम कहां स्थित है?
Ans-देघाट अल्मोड़ा

Q163.कौसानी के पास चनौदा स्थित गांधी आश्रम की स्थापना किसके द्वारा की गई?
Ans-शांतिलाल त्रिवेदी

Q164.उत्तराखंड में महिला सत्याग्रहिओं की पहली गिरफ्तारी किसकी थी?
Ans-कुंती देवी

Q165.गडोदिया स्टोर डकैती कांड से संबंधित कौन था?
Ans-भवानी सिंह

Q166.लाला लाजपत राय का नैनीताल आगमन कब हुआ?
Ans-1930

Q167.कुमाऊं में टम्टा सुधारणी सभा का जन्म कब हुआ?
Ans-1905

Q168.टम्टा सुधारणी सभा का नाम सरकार सभा में रूपांतरण कब किया गया?
Ans-1913

Q169.डोला पालकी आंदोलन किससे संबंधित है?
Ans-जयानंद

Q170.गढ़वाल जागृत संघ की स्थापना कब हुई?
Ans-1932

Q171.1932 के श्रीनगर गढ़वाल के वृहद राजनैतिक सम्मेलन में किसने भाग लिया?
Ans-पंडित जवाहर लाल नेहरू और विजय लक्ष्मी पंडित

Q172.भारत छोड़ो आंदोलन के समय कुमाऊं कमिश्नर कौन था?
Ans-एक्टन

Q173.सल्ट कांड कब घटित हुआ?
Ans-5 सितंबर 1942

Q174.गांधी जी द्वारा कुमाऊं का वारदोली किसे कहा गया?
Ans-सल्ट गोली कांड

Q175.कर्मभूमि पत्र के संपादक कौन थे?
Ans-भक्त दर्शन

Q176.उत्तराखंड से कौन सुभाष चंद्र बोस का मुख्य अंगरक्षक था?
Ans-मेजर देव सिंह दानू

Q177.उत्तराखंड का पहला समाचार पत्र कौन सा है?
Ans-समय विनोद

Q178.बद्री दत्त पांडे जी द्वारा कुमाऊं का इतिहास नामक पुस्तक कब लिखी गई?
Ans-1937

Q179.कुली एजेंसी के संस्थापक कौन थे?
Ans-ठाकुर जोशी

Q180.स्वराज भवन कहां स्थित है?
Ans-बागेश्वर

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles