Q101.एक हथ्या देवाल के बनावट की तुलना किससे की जाती है?
Ans-एलोरा के कैलाश मंदिर

Q102.चंद राज्य काल में वंशानुगत पद कौन सा था?
Ans-पधान

Q103.चंद्र राज्य काल में सोना कहां से प्राप्त किया जाता था?
Ans-पनार नदी

Q104.परमार वंश का आदि पुरुष किसे कहा जाता है?
Ans-कनक पाल

Q105.कुमाऊं में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ?
Ans-1790

Q106.कुमाऊं में गोरखा आक्रमणकारी कौन थे?
Ans-हस्तीदल चौतरिया, अमर सिंह थापा और शूरवीर थापा

Q107.कुमाऊं में गोरखा आक्रमण के समय कुमाऊं का राजा कौन था?
Ans-महेंद्र चंद

Q108.कुमाऊं में गोरखा आक्रमण के समय नेपाल का राजा कौन था?
Ans-रण बहादुर शाह

Q109.गोरखा सेनापति कुमाऊं में क्या कहलाते थे?
Ans-सुब्बा

Q110.गोरखा शासन उत्तराखंड में किस नाम से जाना जाता था?
Ans-गोरख्याली

Q111.श्रीनगर की संधि कब हुई?
Ans-1792

Q112.गोरखाओं ने गढ़वाल पर पुनः आक्रमण कब किया?
Ans-1803

Q113.खुड़बुुड़ा नामक जगह कहां स्थित है?
Ans-देहरादून

Q114.प्रद्युम्नशाह वीरगति को कब प्राप्त हुए?
Ans-1804

Q115.गोरखाओं की न्याय प्रणाली किस पर आधारित थी?
Ans-दिव्य विधान

Q116.गोरखाओं में न्यायाधीश क्या कहलाता था?
Ans-विचारी

Q117.गोरखा सेना में कार्यरत सैनिकों को क्या कहते थे?
Ans-जागरिया

Q118.36 रकम 32 कलम व्यवस्था का उन्मोलन किसने किया?
Ans-गोरखा

Q119.पुगाड़ी क्या है?
Ans-भूमिकर

Q120.गोरखा शासन के अंतर्गत पगड़ी, तिमरी, सलामी एवं दस्तूर क्या था?
Ans-टैक्स

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles