Q61.गढ़वाल शासकों की मंत्रिपरिषद में कुल कितने मंत्री होते थे?
Ans-10

Q62.गढ़राज्य में सबसे बड़ी प्रशासनिक इकाई कौन सी थी?
Ans-मंडल

Q63.उत्तर पवार काल में मंडल के सैनिक पदाधिकारी को क्या कहते थे?
Ans-फौजदार

Q64.पवार काल में देव मंदिरों को प्रदत्त भूमि क्या कहलाती थी?
Ans-अग्रहार

Q65.पवार लेखों में सिरती क्या है?
Ans-भूमिकर

Q66.पवार राज्य में भूमि माप की सबसे बड़ी इकाई क्या थी?
Ans-ज्यूला

Q67.पवार राज्य में सबसे पहले ताम्र मुद्रा किसने जारी की?
Ans-लखणदेव

Q68.पवार शासकों की शाही टकशाल कहां अवस्थित थी?
Ans-श्रीनगर

Q69.टका और तिमाशी नामक सिक्कों का प्रचलन किसके काल तक था?
Ans-पवार

Q70.गढ़वाल क्षेत्र में छोटी नंदा राजजात यात्रा प्रतिवर्ष कहां से आयोजित की जाती है?
Ans-कुरूण

Q71.गढ़राज्य की भाषा क्या थी?
Ans-गढ़वाली

Q72.पंवार राजवंश के समस्त ताम्रपत्र एवं शासनादेश किस भाषा में होते थे?
Ans-संस्कृत

Q73.सुदर्शन शाह द्वारा सभासार ग्रंथ की रचना किस विधा में की गई?
Ans-पद्य

Q74.गढ़वाल चित्र शैली का महान चित्रकार कौन था?
Ans-मोलाराम

Q75.मोलाराम आर्ट गैलरी कहां है?
Ans-श्रीनगर

Q76.सर्वप्रथम मौलाराम के चित्रों को दुनिया के सामने परिचय किसने कराया?
Ans-बैरिस्टर मुकुंदीलाल

Q77.ढोल सागर के एकमात्र प्रणेता कौन हैं?
Ans-उत्तमदास

Q78.चंद वंश का संस्थापक कौन था?
Ans-सोमचंद

Q79.कुमाऊं का पहला रेशम का कारखाना किसके काल में लगा?
Ans-पूर्ण चंद

Q80.चंद वंशीय शासक ज्ञानचंद को गरुड़ की उपाधि किसने दी?
Ans-फिरोजशाह तुगलक

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles