Q41.कुमाऊं का शासक कल्याण चंद तृतीय किस गढ़वाल नरेश के समकालीन था?
Ans-प्रदीपशाह

Q42.बगवाली पोखर की लड़ाई कब हुई?
Ans-1779

Q43.बगवाली पोखर की लड़ाई में कौन पराजित हुआ?
Ans-मोहनचंद

Q44.गढ़वाल का एकमात्र शासक जो उत्तराखंड (कुमाऊं+गढ़वाल) का शासक बना?
Ans-प्रद्युम्नशाह

Q45.प्रद्युम्नचंद की कुमाऊं राज की तिथि क्या थी?
Ans-1779-86

Q46.पवार वंश का सर्वाधिक भयंकर भूकंप किस वर्ष आया?
Ans-1803

Q47.खुड़बुड़ा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ?
Ans-गोरखा+गढ़वाल नरेशों

Q48.खुड़बुड़ा का युद्ध कब हुआ?
Ans-1804

Q49.अखण्ड गढ़वाल का अंतिम राजा कौन था?
Ans-प्रद्युम्नशाह

Q50.टिहरी रियासत के अंतर्गत अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत के लिए किसे जाना जाता है?
Ans-प्रतापशाह

Q51.टिहरी रियासत के अंतर्गत राजमाता गुलेरिया किसकी संरक्षक थी?
Ans-कीर्तिशाह

Q52.टिहरी रियासत के अंतर्गत किसानों के लिए बैंक ऑफ गढ़वाल की स्थापना किसने की किसने की?
Ans-कीर्तिशाह

Q53.ब्रिटिश सरकार के द्वारा सर की उपाधि किस टिहरी नरेश की दी गयी?
Ans-कीर्तिशाह

Q54.टिहरी का रवाई कांड कब घटित हुआ?
Ans-30 मई 1930

Q55.श्रीदेव सुमन कितने दिन की भूख हड़ताल के बाद शहीद हुए?
Ans-84

Q56.टिहरी राज्य प्रजामंडल का गठन कहाँ हुआ?
Ans-देहरादून

Q57.टिहरी रियासत के अंतर्गत सुदर्शनशाह कौन-से नंबर के राजा थे?
Ans-55

Q58.टिहरी राज्य का विलय भारत संघ में कब हुआ?
Ans-1 अगस्त 1949

Q59.विलय के पश्चात टिहरी संयुक्त प्रांत उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला बना?
Ans-50

Q60.बोलांदा बद्रीनाथ किन शासकों को बोला जाता है?
Ans-गढ़वाल

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles