Q11.आज हमें पाकिस्तान या आत्महत्या में से एक को चुनना है का नारा किसने दिया?
Ans-जी. बी. पंत

Q12.भारत में सबसे पहले ए.टी.एम कहां व किस बैंक द्वारा लगाया गया?
Ans-मुंबई (HHBC Bank) Hong Kong & Shanghai Bank Corporation

Q13.हिंदू महासभा की स्थापना में कहाँ और किसके द्वारा की गयी?
Ans-हरिद्वार,मदन मोहन मालवीय

Q14.उत्तराखंड में गंगा स्वस्छ्ता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-17 December

Q15.नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट स्थित हैं?
Ans-दिल्ली

Q16.सभी जौनर काउंसिलों का सर्वनिष्ठ चैयरमैन कौन होता है?
Ans-केंद्रीय गृहमंत्री

Q17.गोल्डन गेट पुस्तक के लेखक हैं?
Ans-विक्रम सेठ

Q18.UIDAI के संस्थापक थे?
Ans-नंदन नीलकणी

Q19.सांसद आदर्श ग्राम योजना का शुभारंभ कब से हुआ?
Ans-11 Oct 2014

Q20.अग्रमीज किसे कहा जाता है?
Ans-घनानंद

 

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles