Daily Current Affairs General Knowledge Questions Answer 18 January 2019


Q1. 7 सबसे ऊंची चोटियों और 7 ज्वालामुखी शिखरों पर चढ़ने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही कौन बने?
Ans-सत्यरूप सिद्धांत

Q2.अमेरिकी मैगजीन फॉरेन पॉलिसी ने टॉप-100 ग्लोबल थिंकर्स की लिस्ट में किस भारतीय को शामिल किया है?
Ans-मुकेश अंबानी

Q3.सुप्रीम कोर्ट के लिए भारत के अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल (ASG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-संजय जैन और के एम नटराज

Q4.प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 के लिए कितने बच्चों को चुना गया है?
Ans-26

Q5.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किन दो व्यक्तियों को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?
Ans-जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिनेश महेश्वरी

Q6.संयुक्त राष्ट्र के G77 समूह की अध्यक्षता किस देश ने संभाली है?
Ans-फिलिस्तीन

Q7.किस राज्य ने जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू की है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q8. 2018 का गांधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया है?
Ans-योहेई ससाकावा

Q9.विश्व का पहला मानवाधिकार टीवी चैनल कहां शुरू किया गया है?
Ans-लंदन

Q10.हाल ही में पहला एकदिवसीय कछुआ महोत्सव कहां मनाया गया?
Ans-पूरी (ओडिशा)

Q11.किस तैराक ने खेलो इंडिया यूथ गेम में 7 स्वर्ण पदक जीते हैं?
Ans-श्रीहरी नटराजन

Q12.इंडिया रबर एक्सपो 2019 का उद्घाटन कहां हुआ है?
Ans-मुंबई

Click Here For- Last 3 Month’s Current Affairs General Knowledge 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles