Current Affairs General Knowledge Questions Answer 17 January 2019 in Hindi


Q1.टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित इमर्जिंग इक्नॉमीज यूनिवर्सिटीज रैंकिंग-2019 में भारत के कितने संस्थानोंं को जगह मिली है?
Ans-49

Q2.किस केंद्र शासित प्रदेश में एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक की वस्तुओं के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगा दी है?
Ans-पुडुचेरी

Q3.हाल ही में किस देश ने चांद पर बीज अंकुरित कराने का दावा किया है?
Ans-चीन

Q4.हाल ही में IMBEX 2018-2019 नामक युद्धाभ्यास किन दो देशों के बीच शुरू हुआ है?
Ans-भारत और म्यामार

Q5.किस व्यक्ति को फ्रैंको जर्मन मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans-यू वेनशेंग

Q6.आईसीसी ने किसे अपने नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?
Ans-मनु साहनी

Q7.भारत के सबसे कम आयु के ग्रैंडमास्टर बनने वाले खिलाड़ीे का नाम क्या है ?
Ans-डी गुकेश

Q8.हाल ही में किसने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans-स्टीफन कान्सटेनटाइन

Q9.किस राज्य ने कृषि ऋण माफी योजना शुरू की है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q10.हाल ही में किस मंत्रालय ने वुमनिया ऑन जीईएम पहल लॉन्च की है?
Ans-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

Click Here For- Top 50 Current Affairs General Knowledge 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles