Q21.350 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर कौन बन गए हैं?
Ans-महेंद्र सिंह धोनी

Q22.फोर्ब्स की टॉप-100 सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रेटी की सूची में शीर्ष स्थान पर कौन है?
Ans-टेलर स्विफ्ट

Q23.शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन-सा बना?
Ans-चंडीगढ़

Q24.वर्ल्ड बैंक का MD और CFO किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-अंशुला कांत

Q25.हाल ही में किस राज्य ने जल बचाओ दिवस मनाया?
Ans-पश्चिम बंगाल

Q26.रोबोट अंपायर की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला लीग कौन-सा बना?
Ans-US बेसबॉल लीग

Q27.जल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा बना?
Ans-मेघालय

Q28.वार्षिक गाँधी-मंडेला शांति पदक 2019 किसे दिया गया है?
Ans-थिच नात हान

Q29.महिला एकल विंबलडन खिताब 2019 किसने जीता है?
Ans-सिमोन हेलेप

Q30.किस देश ने GAFA (Google, Apple, Facebook, Amazon) कर लागू किया है?
Ans-फ्रांस

Q31.भारत की पहली इथेनॉल आधारित मोटरसाइकिल किसने लांच किया है?
Ans-TVS

Q32.ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 का खिताब किस देश ने जीता है?
Ans-इंग्लैंड

Q33.हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल कौन बने है?
Ans-कलराज मिश्र

Q34.विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-15 जुलाई

Q35.अमेरिकी क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-किरण मोरे

Q36.ब्रिटिश ग्रां प्री 2019 किसने जीता है?
Ans-लुईस हेमिल्टन

Q37.यासर डोगू इंटरनेशनल में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
Ans-विनेश फोगाट

Click Here For- Last 6 Months Current Affairs GK Questions 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles