Daily Current Affairs Questions Answer 17 July 2019

Q1.IOC (इंडियन ऑयल कॉन्क्लेव) स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया है?
Ans-शरथ कमल

Q2.संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पिछले वर्ष दुनिया भर में लगभग कितने लोग भूख से पीड़ित थे?
Ans-281 मिलियन

Q3.कौन-सा देश ISSF (International Shooting Sport Federation) विश्व कप 2020 की मेजबानी करेगा?
Ans-इंडिया

Q4.ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण के लिए देश के कितने समुद्र तटों का चयन किया गया है?
Ans-12

Q5.बाबा गुरुनानक विश्वविद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी गयी है?
Ans-पाकिस्तान

Q6.किस देश ने फेसबुक पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है?
Ans-अमेरिका

Q7.दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों की सूची में देश के कितने हवाई अड्डों को शामिल किया गया है?
Ans-2 ( इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली-38 और छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई-43 )

Q8.WBC (वर्ल्ड बॉक्सिंग काउन्सिल) अंतर्राष्ट्रीय वेल्टरवेट का ख़िताब किसने जीता है?
Ans-आमिर खान

Q9.किस राज्य को वर्ल्ड बैंक ने 250 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है?
Ans-केरल

Q10.सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-AK सिकरी

Q11.थाईलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन की मानद फैलोशिप से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-पी रघुराम

Click Here For- Daily Current Affairs GK Questions 20-30 June 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles