Daily Current Affairs GK Questions 7-16 July 2019

Q1.देश की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग का निर्माण कहाँ किया गया है?
Ans-विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)

Q2.रिलायंस जियो ने ‘डिजिटल उड़ान’ के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Ans-Facebook

Q3.दुनिया के सबसे बड़े ‘बर्न सर्जरी इंस्टिट्यूट’ का संचालन कहाँ शुरू हुआ है?
Ans-बांग्लादेश

Q4.किस देश के बेबीलोन को UNESCO द्वारा विश्व विरासत स्थल में शामिल किया गया है?
Ans-ईराक

Q5.प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया?
Ans-वाराणसी

Q6.किस देश ने दुनिया का पहला तैरता हुआ, डेयरी फार्म शुरू किया है?
Ans-नीदरलैंड

Q7.देश के किस शहर को UNESCO द्वारा विश्व विरासत स्थल में शामिल किया गया है?
Ans-जयपुर

Q8.एक क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं?
Ans-रोहित शर्मा (5 शतक)

Q9.फीफा महिला विश्व कप 2019 का खिताब किस देश ने जीता है?
Ans-अमेरिका

Q10.21वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा?
Ans-ओड़िशा

Q11.कनाडा ओपन बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
Ans-ली शि फेंग

Q12.फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका कप 2019 किसने जीता है?
Ans-ब्राजील

Q13.’मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
Ans-हरियाणा

Q14.देश की पहली हाइड्रोजन बस कहाँ पर चलाई जाएगी?
Ans-दिल्ली

Q15.देश का पहला हाथी पुनर्वास केंद्र कहाँ खोला जायेगा?
Ans-केरल

Q16.क्रोएशिया ग्रैंड चेस टूर खिताब 2019 किसने जीता है?
Ans-मैगनस कार्लसन

Q17.किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans-राहुल द्रविड़

Q18.किस भारतीय फिल्म ने ‘नेटवर्क फॉर द प्रमोशन ऑफ एशियन सिनेमा’ (NETPAC) पुरस्कार जीता है?
Ans-गल्ली बॉय

Q19.अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ में फुटबॉलर ऑफ द ईयर से किसे सम्मानित किया गया?
Ans-सुनील छेत्री

Q20.विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-11 जुलाई

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles