Daily current affairs Gk- 28 September 2018


Q1. संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण ( Champions of the Earth Awards 2018) से किसे सम्मानित किया है?
Ans- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q2. हाल ही में धारा 497 (अडल्टरी) को किसने समाप्त किया है?
Ans- सुप्रीम कोर्ट

Q3. 27 सितम्बर 2018 को रांची में “लोकमंथन-2018” का उद्धघाटन किसके द्वारा हुआ है?
Ans- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

Q4. टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी की गई सूची में सर्वश्रेस्ठ विश्विद्यालय कोन बनाहै है?
Ans- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

Q5. एयर टू एयर “अस्त्र” मिसाइल का सफलता पूर्वक परिक्षण कहा किया गया है?
Ans- पश्चिम बंगाल

Q6. हाल ही में जारी ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
Ans- फ़िनलैंड

Q7. हाल ही में बीएसएफ़ का महानिदेशक किसे बनाया गया है?
Ans- रजनीकांत मिश्रा

Q8. महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर कौन सा राज्य 2 अक्टूबर को पेंशन योजना शुरू करेगा?
Ans- असम

Q9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस स्थान पर सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का 28 सितम्बर 2018 को उद्धघाटन करेंगे?
Ans- जोधपुर

Q10. कौन सा देश पहली बार बधिर ICC T-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है?
Ans- भारत

Q11. हाल ही में तुर्की को पछाड़ते हुए 2024 यूरोपीय चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
Ans- जर्मनी


current affairs Gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles