Daily current affairs Gk- 27 September 2018


Q1. विश्व पर्यटन दिवस, राजा राममोहन राय स्मृति दिवस, सरदार भगतसिंह जन्म दिवस वर्ष में कोन से दिन मनाया जाता है?
Ans- 27 सितम्बर

Q2. हाल ही में वित्त मंत्रालय द्धारा कोन सा एप लॉंच किया गया है?
Ans- जनधन दर्शक एप

Q3. हाल ही में किस राज्य ने एसिड हमला पीड़ित महिलाओं के लिए योजना शुरू की है?
Ans- हरियाणा

Q4. भारतीय सेना द्धारा 28-30 सितम्बर के बीच पूरे भारत के 51 शहरों में कौन सा पर्व मनाया जायेगा?
Ans- पराक्रम पर्व

Q5. बार्कलेज हरुन इंडिया रिच -2018 में लगातार सातवीं बार कौन शीर्ष पर रहे है?
Ans- मुकेश अम्बानी

Q6. पूर्वी सेना का अगला कमांडर किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- एम एम नरावने

Q7. हाल ही में 2019 से 2028 तक का नेल्सन मंडेला शांति दशक किसने घोषित किया है?
Ans- संयुक्त राष्ट्र

Q8. किस देश ने दुनियाँ की पहली सेल्फ ड्राइविंग “ट्राम” का सफल परिक्षण किया है?
Ans- जर्मनी

Q9. हाल ही में स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया-2018 का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है?
Ans- जयपुर

Q10. संवैधानिक महत्व के केसों की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति किसने दी है?
Ans- सुप्रिम कोर्ट

Q11. ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा किस अभिनेता को “डॉक्टरेट” की उपाधि दी गई है?
Ans- सोनू सूद

Q12. 58वी राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 भाला फैंक में शर्मिला कुमारी ने कोन सा पदक जीता है?
Ans- स्वर्ण पदक


Current affairs Gk

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles