Daily current affairs Gk- 20 November 2018
Q1. सार्वभौमिक बाल दिवस ( Universal Children’s Day ) कब मनाया जाता है?
Ans- 20 नवम्बर 2018
Q2. हाल ही में किन दो देशों के बीच संयुक्त सभ्यास INDRA 2018 आयोजित किया गया है?
Ans- भारत और रूस
Q3. हाल ही में सरोद वादक अमजद अली खान को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans- लाइफ टाइम अचीवमेंट
Q4. केरल राज्य ने हाल ही में ओपन लर्निंग प्रोग्राम_____ लॉंच किया है?
Ans- KOOL
Q5. हाल ही में IWAI (Inland Waterways Authority of India) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- जलज श्रीवास्तव
Q6. हाल ही में किसे नया राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans- अजय भूषण पांडे
Q7. हाल ही में एशिया की पहली न्यूरोसर्जन का निधन हो गया वह कौन थीं?
Ans- डॉ टीएस कनका
Q8. हाल ही में ATP(Association of Tennis Professionals) फाइनल टूर किसने अपने नाम किया है?
Ans- अलेक्ज़ेंडर जेवरव
general knowledge daily 19 November 2018

I’m Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.
Comments