Q41.किस भारतीय महिला पुलिस अधिकारी को एशिया सोसाइटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया है?
Ans-छाया शर्मा

Q42.किस राज्य सरकार ने दाल पोषित योजना शुरू किया है?
Ans-उत्तराखंड

Q43.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया?
Ans-बर्न (स्विट्जरलैंड)

Q44.सफेद गेंद के क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है?
Ans-मेगन स्कट (ऑस्ट्रेलिया)

Q45.रक्षा संबंधी संसदीय समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-जुएल उरांव

Q46.भारत-थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री 2019 कहाँ आयोजित किया जायेगा?
Ans-उमरई (मेघालय)

Q47.किस राज्य ने जन सूचना पोर्टल-2019 लांच किया है?
Ans-राजस्थान

Q48.रॉयल स्टैग का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?
Ans-जसप्रीत बुमराह

Q49.अंडर-19 एशिया कप 2019 का खिताब किसने जीता है?
Ans-भारत

Q50.देश का पहला हिरासत केंद्र कहाँ बनाया जायेगा?
Ans-असम

Click Here For- Daily Current Affairs Questions 18-24 August 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles