Q21.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता ही सेवा नामक अभियान की शुरुआत कहाँ से की गयी है?
Ans-मथुरा

Q22.पद्म विभूषण के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन बन गयी है?
Ans-मैरीकॉम

Q23.सबसे कम उम्र में इंग्लिश चैनल को पार करने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
Ans-गौरवी सिंधवी (उदयपुर, राजस्थान)

Q24.किस देश ने दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा फार्म का उद्घाटन किया है?
Ans-वियतनाम

Q25.संयुक्त राष्ट्र द्वारा कितनी भारतीय महिला पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है?
Ans-5

Q26.मेक इन इंडिया ट्रेन पुलथिसी एक्सप्रेस किस देश में शुरू हुई है?
Ans-श्रीलंका

Q27.सादे सिगरेट पैकेजिंग का अनावरण करने वाला एशिया का पहला देश कौन बना है?
Ans-थाईलैंड

Q28.DRDO द्वारा मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण कहाँ किया गया?
Ans-कुर्नूल (आंध्र प्रदेश)

Q29.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-प्रदीप कुमार सिन्हा

Q30.टाइम हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में कौन शीर्ष पर है?
Ans-ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी

Q31.अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला जानवर किसे घोषित किया गया है?
Ans-क्रायोड्राकॉन बोरियस

Q32.पेप्सिको की स्पोर्ट ड्रिंक गेटोरेड की ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है?
Ans-हिमा दास

Q33.कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 79वां सदस्य बना है?
Ans-सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनाडाइन्स

Q34.हरियाणा के पहले खेल विश्वविद्यालय का चांसलर किसे बनाया गया है?
Ans-कपिल देव

Q35.भारत की कौन-सी दूसरी स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया गया है?
Ans-INS खंडेरी

Q36.केंद्र सरकार ने देश भर में कितने आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
Ans-12500

Q37.राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-14 सितम्बर

Q38.पहला भारतीय कौशल संस्थान का शिलान्यास कहाँ किया गया?
Ans-मुंबई

Q39.भारतीय बैंक संघ की प्रबंध समिति के सदस्य कौन बने हैं?
Ans-महाबलेश्वर एम एस

Q40.फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2020 की मेजबानी कौन करेगा?
Ans-भारत

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles