Daily current affairs- General knowledge 16 October 2018


Q1. विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है?
Ans- 16 अक्टूबर

Q2. हाल ही में ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया गया?
Ans- 15 अक्टूबर

Q3. राष्ट्रीय महिला किसान दिवस कब मनाया गया है?
Ans- 15 अक्टूबर

Q4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लीडर्स फेलोशिप कार्यक्रम लॉंच किया है?
Ans- दिल्ली

Q5. हल ही में वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार किसने जीता है?
Ans- मैरीसे कोंडे

Q6. 6वीं अंतर सत्रीय मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गयी है?
Ans- सिंगापुर

Q7. किस स्थान पर 15 अक्टूबर 2018 से ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान लागू किया गया है?
Ans- दिल्ली

Q8. भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर अभय अश्तेकर को अमेरिकन फिजिकल सोसायटी (एपीएस) द्वारा कौन सा पुरस्कार दिया जायेगा?
Ans- आइंस्टीन पुरस्कार

Q9. भारत के किस राज्य को सत प्रतिशत जैविक खेती के लिए संयुक्त राष्ट्र कृषि व खाद्य संगठन द्वारा फ्यूचर पालिसी गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है?
Ans- सिक्किम

Q10. हाल ही में सैंटो डोमिंगो ओपन ट्रॉफी का ख़िताब किसने जीता है?
Ans- लिएंडर पेस 


Current affairs Gk 15 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles