Daily current affairs- General knowledge 17 October 2018


Q1. रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल को नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए पेंसिलवेनिया विश्वविधालय ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया?
Ans- शीर्ष ऊर्जा

Q2. हाल ही में पाल एलन का निधन हुआ, वह किस कंपनी के सह संस्थापक थे?
Ans- माइक्रोसॉफ्ट

Q3. कितने सालों के बाद इलाहाबाद पुनः प्रयागराज के नाम से जाना जायेगा?
Ans- 450 साल

Q4. प्रधानमंत्री अहमद बिन डाघर को बर्खास्त करने के बाद यमन के नये प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया है?
Ans- मईन अब्दुल मलिक सईद

Q5. हाल ही में क्यूएस रैंकिंग के अनुसार उच्च संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ संस्था किसे चुना गया है?
Ans- आईआईटी बॉम्बे

Q6. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्रियों पर एक संग्रहालय की आधारशिला कहाँ रखी गई है?
Ans- दिल्ली

Q7. हाल ही में नोकिया ने किसे ब्रांड अंबेस्डर नियुक्त किया है?
Ans- आलिया भट्ट

Q8. डॉ कलाम की 87वीं जयंती पर डीआरडीओ ने कौन सी वेबसाइट की सुरआत की?
Ans- द कलाम विज़न- डेयर टू ड्रीम

Q9. हाल ही किस स्थान पर पहला दक्षिण भारत का पहला एयरपोर्ट रेडियो लॉंच किया गया है?
Ans- हैदराबाद

Q10. हाल ही में 2018 के भारत के सामाजिक उद्यमी के रूप में किसे सम्मानित किया गया है?
Ans- प्रेमा गोपालन

Q11. देहरादून के युवा एथलीट सूरज पवांर ने यूथ ओलंपिक 2018 के वॉक रेस में कौन सा पदक जीता है?
Ans- रजत पदक 


current affairs Gk 16 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles