Daily current affairs general knowledge 15 August 2018


Q1. 15 अगस्त 2018 को भारत में आजादी का कौन सा वर्ष मनाया गया.
Ans- 72 वा वर्ष

Q2. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल का निधन हुआ है
Ans- छत्तीसगढ़

Q3. 14 अगस्त 2018 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अभिनेता अक्षय कुमार ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम कहां लांच किया
Ans- नई दिल्ली

Q4. हाल ही में किसने वाहनों की कलर कोडिंग को मंजूरी दी है
Ans- सुप्रीम कोर्ट

Q5. दक्षिण कोरिया ने कारों पर सोमवार से प्रतिबंध लगा दिए हैं
Ans- बीएमडब्ल्यू (BMW)

Q6. उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किस खुद को गाय का कानूनी अभिभावक नियुक्ति किया है
Ans- पैरेंट पट्रिया.

Q7. राष्ट्रीय स्तर पर कोटक वेल्थ हूरुन सबसे अमीर महिला 2018 की सूची में कौन पहले स्थान पर हैं
Ans- स्मिता वी कृष्णा.

Q8. जीवन सुगमता सूचकांक 2018 में कौन सा शहर शीर्ष पर है
Ans- पुणे

Q9. हाल ही में एशियाई टूर जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गोल्फर कौन बने हैं
Ans- विराज मदप्पा

Q10. लॉर्ड्स में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कौन सी टीम ने जीता और कितने रन से जीती?
Ans- इंग्लैंड (1 ईनिंग और 159 रन से).


Daily current affairs general knowledge 14 August 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles