Current affairs general knowledge 16 August 2018


Q1. 16 अगस्त 2018 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया! वह कितने वर्ष के थे?
Ans- 93 वर्ष

Q2. हाल ही में राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- रमेश पवार

Q3. 15 अगस्त को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने विजू स्वास्थ्य कल्याण योजना की शुरुआत की.
Ans- उड़ीसा

Q4. किस राज्य में सितंबर माह को पोषण का महीना के रूप मैं मनाने की घोषणा की है
Ans- राजस्थान

Q5. भारत के राष्ट्रपति ने किसे राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से सम्मानित किया है
Ans- आईजी राकेश पाल

Q6. “पिच टू मूव” प्रतियोगिता की शुरुआत किसने की है
Ans- नीति आयोग

Q7. दुनिया के सबसे बड़े “हेल्थ केयर बीमा” का शुभारंभ किसने किया है
Ans- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q8. हाल ही में किस देश ने भारत से बच्चों को गोद लेने पर प्रतिबंध हटा दिया है
Ans- ऑस्ट्रेलिया

Q9. छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल बलराम दास टंडन की मृत्यु के बाद राष्ट्रपति ने किसे अतिरिक्त भार दिया गया है
Ans- आनंदीबेन पटेल

Q10. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने मुकदमेबाजो के लिए कितने एप शुरू किए हैं
Ans- 3 एप

Q11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “कन्याश्री” के लिए आय की अंतिम सीमा को हटाया है
Ans- पश्चिमी बंगाल


Watch the current affairs Gk on youtube

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles