Daily current affairs general knowledge 14 August 2018


Q1. 14 अगस्त को कोन सा देश आजाद हुआ था?
Ans- पाकिस्तान

Q2. भारत की आजादी के 71 साल पूरे होने पर कहां भारत महोत्सव का आयोजन किया गया?
Ans- काठमांडू नेपाल

Q3. किस राज्य सरकार ने 13 अगस्त 2018 से राज्य भर में संपत्ति पंजीकरण के लिए तत्काल सेवा शुरू की
Ans- पंजाब

Q4. हाल ही में विद्युत के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
Ans- मंजुला चेल्लूर

Q5. देश में वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार ने कितने करोड़ का फंड प्रदान किया है
Ans- 66000

Q6. रेल मंत्रालय ने RPF भर्ती में महिलाओं को कितने फ़ीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है
Ans- 50% (फ़ीसदी )

Q7. डिजिटल नॉर्थ विजन 2022 कहां जारी किया गया है
Ans- गुवाहाटी

Q8. संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में कौन चुना गया है
Ans- मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा गार्सेस.

Q9. हाल ही में किस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का 13 अगस्त 2018 को कोलकाता में 89 साल की उम्र में निधन हो गया
Ans- सोमनाथ चटर्जी

Q10. किस भारतीय लेखक ने 10 हिंदू प्लेराइट अवार्ड 2018 जीता है
Ans- एनी जैदी

Q11. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन 2019 का 9 वा संस्करण कब आयोजित किया जाएगा
Ans- 18 से 20 जनवरी 2019 तक

Q12. हाल ही में भारत ने कब चंद्रयान-2 लांच करने का निर्णय लिया है
Ans- 3 जनवरी 2019

Q13. हाल ही में पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं
Ans- मुकेश आर शाह

Q14, 2018 का रोजर्स कप किस खिलाड़ी ने जीता है
Ans- राफेल नडाल

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles