Current Affairs & GK Questions 27 March 2019 in Hindi

Q1.ITTF (International Table Tennis Federation) चैलेंज प्लस ओमान ओपन में किस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?
Ans-जी साथियान

Q2.भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के नए कोच के रूप में किसे चुना गया है?
Ans-वेसेलीन मैट्रिक

Q3.RBI ने किसकी अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक समिति का गठन किया है?
Ans-नंदन नीलेकणी (5 सदस्य)

Q4.CBSE ने किस नए विषय को शुरू करने की घोषणा की है?
Ans-योग

Q5.किस सेना ने परमाणु, जैविक, और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा का शुभारंभ किया है?
Ans-भारतीय नौसेना

Q6.भारत का सोने का आयात मूल्य कितने प्रतिशत कम हुआ है?
Ans-5.5 %

Q7.किस रेलवे स्टेशन को गोल्डन रेटिंग मिली है?
Ans-विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

Q8.दुनिया का पहला वायरलेस इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन किस देश में स्थापित किया गया है?
Ans-नॉर्वे

Q9.अभिनेत्री जयाप्रदा किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हुई है?
Ans-भारतीय जनता पार्टी

Q10.हाल ही में अनसूया देवी का निधन हो गया है, वह क्या थी?
Ans-रेडियो कॉमेंटेटर

Q11.विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-27 मार्च

Click Here For- [PDF] Download- Railway RRB Exam GK Questions and Answer

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles