Current Affairs & General Knowledge 26 March 2019

Q1.ग्लोबल टीचर अवार्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-पीटर तबीची

Q2.Every Vote Counts नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
Ans-नवीन चावला (पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त)

Q3.WEF (World Economic Forum) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर है?
Ans-76

Q4.भारतीय वायु सेना ने किस हेलीकॉप्टर को वायु सेना में शामिल किया है?
Ans-चिनूक

Q5.WEF (World Economic Forum) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर है?
Ans-स्वीडन

Q6.64 वें फिल्मफेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है?
Ans-रणबीर कपूर

Q7.64 वें फिल्म फेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता है?
Ans-आलिया भट्ट

Q8.बास्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
Ans-के गोविंदराज

Q9.नीति आयोग के फिनटेक कॉन्क्लेव का आयोजन कहां किया गया है?
Ans-नई दिल्ली

Q10.किस देश में 5 साल के सैन्य शासन के बाद पहली बार आम चुनाव आयोजित किया जाएगा?
Ans-थाईलैंड

Q11.AIBA (International Boxing Association) के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है?
Ans-गफूर रखीमोव

Click Here For- [PDF] Download for Last 6 Months Current Affairs Gk 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles