Current Affairs & General Knowledge Questions 28 March 2019

Q1.क्रोएशिया के सर्वोच्च पुरुस्कार ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द किंग टॉमीस्लाव से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans-रामनाथ कोविंद

Q2.भारत एंटी-सैटेलाइट मिशाइल का सफल परीक्षण करने वाला कौन-सा देश बन गया है?
Ans-चौथा (अन्य देश – अमेरिका चीन और रूस) यह परीक्षण DRDO ने मिशन शक्ति के अंतर्गत किया | इसी मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी-सैटेलाइट मिशाइल द्वारा Low Earth Orbit (LEO) में लाइव सैटेलाइट को मार गिराया|

Q3.भारतीय सेना ने किस चोटी पर पहले पर्वतारोहण अभियान की शुरुआत की है?
Ans-माउण्ट मकालू

Q4.RBI ने किस बैंक पर 2 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है?
Ans-PNB

Q5. 12 वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
Ans-सौरभ चौधरी और मनु भास्कर

Q6.भारत ने किस देश के साथ क्रूज सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
Ans-बांग्लादेश

Q7.विश्व का सबसे बड़ा ई-कचरा रीसाइकिलिंग हब कहाँ खोला गया है?
Ans-दुबई

Q8.भारत के कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
Ans-5 %

Q9.शम्भू एस कुमारन को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किआ गया है?
Ans-मोरक्को

Q10.किस देश के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका ग्लेशियर के निचे विशाल पानी के झीलों की खोज की है?
Ans-ऑस्ट्रेलिया

Q11.भारत द्वारा प्रायोजित चन्द्रयान-2 किस स्पेस एजेंसी के लेजर उपकरणों को चन्द्रमा पर लेकर जायेगा?
Ans-NASA

Q12.शारदा कॉरिडोर योजना को किस देश ने मंजूरी दी है?
Ans-पाकिस्तान

Click Here For- Basic General Knowledge Questions-Answers from Jammu and Kashmir

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles