Current Affairs & General Knowledge 25 March 2019

Q1.लंदन में जारी एशियन रिच लिस्ट 2019 में पहले स्थान पर कौन है?
Ans-हिंदुजा परिवार

Q2.द हिंदू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2019 किसे दिया गया?
Ans-सुश्री मेनन

Q3.64 वें फिल्म फेयर अवार्ड 2019 में बेस्ट फिल्म का खिताब किस फिल्म ने जीता है?
Ans-राजी

Q4.चीन ने किस देश के साथ सिल्क रोड प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-इटली

Q5.जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 की मेजबानी भारत से छीनकर किस देश को दे दी गई है?
Ans-थाईलैंड

Q6.माइक्रोसॉफ्ट ने किस ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज को बंद करने की घोषणा की है?
Ans-विंडोज-7

Q7.किस भारतीय खिलाड़ी को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की स्थाई समिति में शामिल किया गया है?
Ans-सरदार सिंह

Q8.आज तक न्यूज़ चैनल किस IPL टीम का टाइटल स्पॉन्सर बना है?
Ans-किंग्स इलेवन पंजाब

Q9.किस कंपनी ने स्मार्ट कचरा डिब्बा लॉन्च किया है?
Ans-SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड)

Q10.आतंकी हमला पीड़ितों को गले लगाने वाले किस नेता की तस्वीर को बुर्ज खलीफा में लगाया गया?
Ans-जेसिंडा ऑर्डन (न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री)

Q11.द हिंदू इंस्पिरेशन अचीवमेंट अवार्ड 2019 किसे दिया गया?
Ans-प्रीति श्रीनिवासन

Q12.तेलंगाना स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन पुरस्कार 2019 में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार किसे दिया गया?
Ans-साइना नेहवाल

Q13.IPL में सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ans-सुरेश रैना

Click Here For- Environment & Ecology- General knowledge Gk in Hindi

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles