Daily Current Affairs General Knowledge Questions 25 January 2019


Q1.भारत ने चीन पर नजर रखने के लिए किस स्थान पर तीसरा एयरबेस का उद्घाटन किया है?
Ans-अंडमान और निकोबार

Q2.आईआईटी रोपण ने दृष्टिहीन के लिए नए और पुराने नोटों की पहचान के लिए कौन-सा मोबाइल एप लॉन्च किया है?
Ans-रोशनी

Q3.राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-24 जनवरी

Q4.अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-24 जनवरी

Q5.किस देश के तीन भारतीय प्रवासियों को प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है?
Ans-यूएई

Q6.किस देश ने अमेरिका से राजनायिक संबंध तोड़ने की घोषणा की है?
Ans-वेनेजुएला

Q7.हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
Ans-80 वां

Q8.हाल ही में अंतरिम वित्त मंत्री किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पीयूष गोयल

Q9.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम बैठक में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की कौन-सी कंपनी तीसरी सबसे मूल्यवान आईटी कंपनी है?
Ans-टीसीएस

Q10.यस बैंक का सीईओ और एमडी किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-रवनीत सिंह गिल

Click Here For- Assam- General knowledge and current affairs Gk 2019

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles