Daily Current Affairs General Knowledge Questions Answer 26 January 2019


Q1.संयुक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय के अनुसार 2018 में आपदाओं से सबसे अधिक प्रभावित देश कौन-सा है?
Ans-भारत

Q2.कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जायद अभियान 2019 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
Ans-नई दिल्ली

Q3.इसरो ने दुनिया का सबसे हल्का और 3D प्रिंटेड सैटेलाइट किस नाम से लॉन्च किया है?
Ans-कलाम सैट

Q4.मलेशिया के नए राजा के रूप में किसे चुना गया है?
Ans-सुल्तान अब्दुल्ला

Q5.डीआरडीओ ने लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल LR-SAM का सफल परीक्षण किस राज्य से किया?
Ans-ओडिशा

Q6.इंडिगो ने अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
Ans-रोनोजॉय दत्ता

Q7.इंडिया हेरिटेज वॉक फेस्टिवल कितने शहरों में आयोजित किया जाएगा?
Ans-37

Q8.राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-25 जनवरी

Q9.हाल ही में कृष्णा सोबती का निधन हो गया है, इन्हें किस भाषा में ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
Ans-हिंदी

Q10.कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग ने किसे अपना सद्भावना दूत नियुक्त किया है?
Ans-कार्त्यनी अम्मा

Click Here For- General Knowledge Questions & Answer in Hindi 2017

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles