Current Affairs General Knowledge 10 January 2019 in Hindi


Q1.विश्व बैंक ने 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी में कितने प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित की है?
Ans-7.3

Q2.ग्लोबल सोलर काउंसिल के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय कौन है?
Ans-प्रणव आर मेहता

Q3.कौन-सा देश 2030 तक तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनेगा?
Ans-भारत

Q4.प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-9 जनवरी

Q5.ग्लोबल सोलर काउंसिल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-प्रणव कुमार मेहता

Q6.आईएमएफ की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-गीता गोपीनाथ

Q7.आईसीसी का 105 वां क्रिकेट सदस्य कौन-सा देश बना है?
Ans-USA

Q8.पहली स्वदेश दर्शन परियोजना का उद्घाटन किसने किया है?
Ans-कॉनरड संगमा

Q9.आरबीआई के उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष कौन होंगे?
Ans-नंदन नीलेकणी

Q10.जल संसाधन मंत्रालय की किस मासिक पत्रिका का हाल ही में विमोचन किया गया?
Ans-जल चर्चा

Q11.कौन-सा देश 2019 अफ्रीका कब ऑफ नेशंस की मेजबानी करेगा?
Ans-मिस्र

Q12.भारतीय सेना ने किस बैंक के साथ रक्षक प्लस योजना समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans-पीएनबी

Click Here For- Uttarakhand- Current affairs general knowledge in Hindi 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles