Q21.ओबामा: द कॉल ऑफ हिस्ट्री नामक पुस्तक किसने लिखी है?
Ans-पीटर बेकर

Q22.डुरंड कप 2019 का खिताब किसने जीता है?
Ans-गोकुलम केरल FC

Q23.UAE में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पवन कुमार

Q24.किस राज्य की पुलिस को सर्वोत्तम कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है?
Ans-हरियाणा

Q25.फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला सिंगर की सूची में कौन शीर्ष पर रही?
Ans-टेलर स्विफ्ट

Q26.किस महीने को पोषण के महीने के रूप में मनाया जायेगा?
Ans-सितम्बर

Q27.राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया किसने लांच किया है?
Ans-HRD मंत्रालय

Q28.प्रतिष्ठित इंजिनियर पुरस्कार 2019 के लिए किसे चुना गया है?
Ans-प्रभाकर सिंह

Q29.देश का पहला प्लास्टिक से डीजल बनाने वाला प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Ans-उत्तराखंड

Q30.Quality Unknown नामक रिपोर्ट किसने जारी की है?
Ans-वर्ल्ड बैंक

Q31.किस बैंक ने एटीएम निकासी के लिए OTP सुविधा की शुरुआत की है?
Ans-केनरा बैंक

Q32.महिला समानता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-26 अगस्त

Q33.12वें भारत सुरक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
Ans-नई दिल्ली

Q34.45वां G-7 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
Ans-फ्रांस

Q35.किस राज्य के ताले और कंडांगी साड़ियों को GI टैग दिया गया है?
Ans-तमिलनाडु

Q36.काठमांडू सिलीगुड़ी बस सेवा किन दो देशों के बीच शुरू की गयी है?
Ans-भारत और नेपाल

Q37.किस मोबाइल एप ने अमेरिका में टेक पुरस्कार जीता है?
Ans-मैत्री

Q38.ब्रिटिश ग्रां प्री 2019 किसने जीती है?
Ans-एलेक्स रिस

Q39.FICCI ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत का GDP कितने परसेंट रहने का अनुमान लगाया है?
Ans-6.9%

Q40.फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा जायेगा?
Ans-अरुण जेटली स्टेडियम

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles