Daily current affairs general knowledge 8 August 2018


Q1. निति आयोग रूसा (RUSA) योजना के लिए महत्वाकांक्षी जिलों के रूप में कितने जिलों का चयन किया है?
Ans- 117 जिलों.

Q2. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस विवादित अनुच्छेद की सुनवाई अगस्त तक टाल दी गई है?
Ans- अनुच्छेद 35ए.

Q3. सऊदी अरेबिया ने किस देश के साथ सभी व्यापर संबंधों पर रोक लगाये है?
Ans- कनाडा.

Q4. राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस कब मनाया जाता है?
Ans- 7 अगस्त.

Q5. हाल ही में किस राज्य में विश्व के पहले थर्मल बैटरी प्लांट की शुरुआत की गयी है?
Ans-  आंध्रप्रदेश.

Q6. हाल ही में रैमन मैगसेसे पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
Ans- सोनम वांगचुक और भारत वाटवानी.

Q7. हाल ही में वह कोन से तीन राज्य है जो HIV हॉटस्पॉट के रूप में उभरे है?
Ans- मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा.

Q8. हाल ही में ब्रीक्स शिखर सम्मलेन का १० वॉ संस्करण कहाँ पर आयोजित किया गया है
Ans- (जोहान्सबर्ग) दक्षिण अफ्रिका.

Q9. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) किस शहर को देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया है?
Ans- गुड़गांव.

Q10. ताजा रैंकिंग के अनुसार हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज कौन बने है?
Ans- विराट कोहली.

 


Daily current affairs general knowledge 7 August 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles