9 August 2018- Daily current affairs general knowledge


Q1. 7 अगस्त 2018 को एम करुणानिधि का निधन हुआ है, वह किस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?
Ans- तमिलनाडु के.

Q2. एम करुणानिधि कितने बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?
Ans- 5 बार.

Q3.  मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में नए न्यायाधीश के रूप में किन-किन को शपथ दिलवाया-

Ans- 1. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, 2 न्यायमूर्ति विनीत शरण, 3.न्यायमूर्ति के एम जोसेफ.

Q4. फिल्म हल्का जिस को बनाने में दिल्ली नगरपालिका का भी सहयोग रहा था इस फिल्म का विषय क्या है?
Ans- खुले में शौच से मुक्ति.

Q5. 2018 में तीसरी भारत नेपाल संबंध में बैठक कहां शुरू हुई है?
Ans- नई दिल्ली में

Q6. हाल ही में पहली एप आधारित टैक्सी सेवा कहां शुरू की गई है
Ans- गोवा में.

Q7. वह कौन सा राज्य है जिसकी विधानसभा की हीरक जयंती के समापन आयोजन पर लोकतंत्र का त्यौहार का आयोजन किया गया.
Ans- केरल. 


Daily current affairs general knowledge 8 August  2018

Daily current affairs general knowledge 7 August 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles