Daily current affairs- General knowledge 7 October 2018


Q1. 6 अक्टूबर को किस राज्य में ” निर्माण कुसुम योजना” की शुरूआत की गई?
Ans- उड़ीसा

Q2. हाल ही में किस उधयोगपति का निधन हुआ है?
Ans- स्वामी चुन्नी लाल

Q3. हाल ही में दुनिया का शीर्ष ब्रांड कौन बना है?
Ans- एप्पल

Q4. इंडिया स्किल- 2018 में सबसे ज्यादा पदक किस प्रदेश ने जीता?
Ans- महाराष्ट्र

Q5. 7 अक्टूबर 2018 को दो दिवसीय “उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट” का उद्धघाटन किसके द्वारा किया जायेगा?
Ans- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Q6. हाल ही में नई पहल के तहत सऊदी अरब की पहली महिला बैंक प्रमुख कौन बानी है?
Ans- लुबना अल ओलयन

Q7. भारत का पहला “मेथेनॉल पाक कला ईधन कार्यक्रम” कहाँ लॉंच किया गया है?
Ans- असम

Q8. हाल ही में IDBI बैंक का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- राकेशज शर्मा

Q9. उत्तराखंड के किस खिलाडी ने विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा सतक बनाने वाले बल्लेबाज बने है?
Ans- करनवीर कौशल

Q10. 6 अक्टूबर 2018 से तीसरे ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेलों का आयोजन किस देश में शुरू हुआ है?
Ans- अर्जेंटीना


Daily Gk 6 October 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles