Current Affairs GK Questions Answer 19 March 2019

Q1.इसरो ने किसके साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सेल के लिए एक समझौता किया है?
Ans-IIT रुड़की

Q2.फॉर्ब्स की विश्व की सबसे अमीर खेल टीम के मालिकों की सूची में शीर्ष स्थान पर कौन है?
Ans-मुकेश अंबानी

Q3.इंडोनेशिया की यात्रा करने वाला पहला तटरक्षक जहाज कौन-सा बना है?
Ans-विजित

Q4.भारत ने 2019 के विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में टेबल टेनिस में कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
Ans-4

Q5.ईदाई चक्रवाती तूफान से सबसे अधिक प्रभावित कौन-सा देश हुआ?
Ans-मोजांबिक

Q6.किस कंपनी ने संगम परियोजना की शुरुआत की है?
Ans-माइक्रोसॉफ्ट

Q7.आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर किस शहर ने तीसरे भारत-जापान कार्यशाला की मेजबानी की?
Ans-नई दिल्ली

Q8.नमस्ते थाईलैंड महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
Ans-दिल्ली

Q9.भारत से किस खेल आयोजन की मेजबानी छीनी गई है?
Ans-जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप

Q10.सैरी-अर्का- एंटीटेरोर 2019 अभ्यास कहां आयोजित किया जाएगा?
Ans-कजाखस्तान

Q11.किस देश की अदालत ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है?
Ans-UK

Q12.वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-18 मार्च

Click Here For- List of National Organization in India- Their Headquarters & Head

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles