Current Affairs Questions Answer 18 March 2019

Q1.किस राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
Ans-गोवा

Q2.टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन बन गए हैं?
Ans-के टी इरफान

Q3.किस राज्य में संजना सिंह को पहली ट्रांसजेंडर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans-मध्य प्रदेश

Q4.किस राज्य के कुर्ग अरेबिका कॉफी को GI टैग दिया गया है?
Ans-कर्नाटक

Q5.किस देश ने पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक की अध्यक्षता की?
Ans-ब्राज़ील

Q6.किस फिल्म निर्देशक और उपन्यासकार को कुसुमाग्रज राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?
Ans-वेद राही

Q7.F1 ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2019 का खिताब किसने जीता?
Ans-वाल्टेरी बोटास

Q8.BCCI ने किसे IPL का अधिकारिक सहयोगी घोषित किया है?
Ans-Dream-11

Q9.किस महिला गोल्फर ने साउथ अफ्रीकन ओपन खिताब जीता है?
Ans-दीक्षा डागर

Q10.भारत के पहले लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-पिनाकी चंद्र घोष

Q11.कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
Ans-आदित्य कुमार मिश्रा

Click Here For- Latest top 100 GK questions and answers from Uttar-Pradesh

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles