Current Affairs General Knowledge Questions Answer 12 January 2019


Q1.पहली बार ‘सेना दिवस प्रेड’ कार्यक्रम में सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली महिला अफसर का नाम क्या है?
Ans-भावना कस्तूरी

Q2.हाल ही में किन दो भारतीयों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद सदस्यता प्राप्ति की है?
Ans-रवि शास्त्री और विराट कोहली

Q3.टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए किसे ‘सेफ डी मिशन’ के रूप में नामित किया गया है?
Ans-वीरेंद्र प्रसाद वैश्य

Q4.’हैनले पासपोर्ट इंडेक्स’ 2019 के अनुसार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है?
Ans-जापान

Q5.ताइवान के प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
Ans-शू-त्सेंग चांग

Q6.निकोलस मादुरो ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बाहर शपथ ली है?
Ans-वेनेजुएला

Q7.इसरो द्वारा मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र भारत में कहां स्थापित किया जाएगा?
Ans-बेंगलुरु

Q8.हाल ही में किसे भारतीय हॉकी टीम के कोच पद से हटा दिया गया है?
Ans-हरेंद्र सिंह

Q9.’हैनले पासपोर्ट सूचकांक’ 2019 में भारत की रैंक क्या है?
Ans-79

Q10.फेसबुक इंडिया के नए उपाध्यक्ष और एमडी के रूप में पदभार किसने संभाला?
Ans-अजीत मोहन

Q11.हाल ही में किस राज्य ने आयुष्मान योजना से बाहर होने की घोषणा की है?
Ans-पश्चिम बंगाल

Q12.हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कितने नए एम्स की स्थापना को मंजूरी दी है?
Ans-तीन

Click Here For- [PDF] download for Uttarakhand current affairs Gk 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles