7 September 2018- Current Affairs general knowledge


Q1. टू प्लस टू वार्ता किन दो देशो के बीच हुई?
Ans- भारत और अमेरिका

Q2. 2018 में कौन सा बैंक लगातार पांचवे साल देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड रहा है?
Ans- एचडीएफसी

Q3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश को सैन्य साझेदार बनने का न्योता दिया है?
Ans- बुल्गारिया

Q4. राष्ट्रपति ने बुल्गारिया के साथ कितने समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
Ans- 5

Q5. किस राज्य की केबिनेट ने राज्य की विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया है?
Ans- तेलंगाना

Q6. “सोमुद्र जॉय” चार दिवसीय यात्रा पर विशाखापटट्नम के तट पर पंहुचा, वह किस देश का नौसेना युद्धपोत है?
Ans- बांग्लादेश

Q7. पीएम नरेंद्र मोदी देश में ई-वाहनो के विनिर्माण व इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की योजना 7 सितम्बर 2018 को शुरू करेंगे
Ans- फेम इंडिया-2

Q8. भारत सरकार के किस योजना को ओपन एंडेड बनाया जायेगा?
Ans- प्रधानमंत्री जनधन

Q9. सुप्रीम कोर्ट ने एलजीबीटी को ऐतिहासिक फैसले में आईपीसी की 157 साल पुरानी कौन सी धारा आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है?
Ans- धारा 377

Q10. ISSF विश्व चैम्पियनशिप 2018 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने कौन सा पदक जीता?
Ans- स्वर्ण पदक


current affairs gk 6 September 2018

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles